करनाल में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

करनाल में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

हरियाणा में करनाल के तरावड़ी अंजनथली रोड पर देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को मौके पर गिरफ्तार लिया। ये तीनों बदमाश अंजनथली रोड पर रात को आने जाने वाले राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस पर फायरिंग की सूचना के बाद इलाका डीएसपी सहित, तरावड़ी व बुटाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। वहीं मुठभेड में घायल हुए आरोपी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर जाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रही है जबकि अन्य दो बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

जानकारी देते हुए असंध सीआईए पुलिस के इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले तरावड़ी निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती की मांग की गई थी। उसी मामले में रात करीब डेढ़ बजे उनकी टीम यहां पर पहुंची थी। इंस्पेक्टर मनदीप ने बताया कि जब पुलिस तरावड़ी अंजलथली रोड पर पहुंची तो सड़क पर तीन युवक खड़े थे। उनकी गाड़ी को देखते ही बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा करीब 3 राउंड फायर किए गए। जिनमें से एक गोली उनकी गाड़ी पर लगी। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के टांग पर गोली लगी तो वह मौके पर गिर गया और अन्य दो बदमाशों ने जब भागने की कोशिश की तो उसे मौके पर दबोच लिया गया।

Spread the News