हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस को जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन की घबराहट हो गई है इसलिए दोनों पार्टियों के नेताओं के जुबान पर बार-बार जेजेपी का नाम आ रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी-एएसपी गठबंधन का माहौल बनना शुरू हो गया है और अगले 30 दिन के समय में गठबंधन के नेता मजबूती से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर हरियाणा में युवा शासन लाने का काम करेंगे। वीरवार को दुष्यंत चौटाला उचाना कलां हलके में जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मिलकर चुनाव लड़ते है, इस बार का राज्यसभा चुनाव इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 राज्यसभा चुनावों का इतिहास देखे तो कांग्रेस सिर्फ एक चुनाव जीती है, जिसमें दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा सांसद बने थे, लेकिन बाकी चुनावों में कांग्रेस क्यूं हारी ? इसका कारण भूपेंद्र हुड्डा और भाजपा की फिक्सिंग रही है। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान अपनी चिंता करे, अगर उनमें हिम्मत है तो वो होडल से चुनाव लड़कर देखे।
उचाना से संबंधित एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह जनता को बताएं कि उनके बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान नए कृषि कानूनों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली थी और संसद में इन नए कानूनों के समर्थन में वोट किया था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता को जवाब न देना पड़े, इसी डर के कारण बृजेंद्र सिंह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़े थे, लेकिन अब विधानसभा चुनाव में उन्हें जनता को इसका जवाब देना पड़ेगा।
पूर्व मंत्री अनिल विज के एक बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विज अपनी कटी हुई टिकट बचा ले, वही उनके लिए काफी है। उन्होंने कहा कि कटी पतंग तो फिर भी दोबारा डोर जोड़कर ऊंची उड़ान भरने की क्षमता रखती है लेकिन टिकट कटने पर पांच साल इंतजार करना पड़ता है।