CM Thakur Sukhvinder Singh Sukhu stopped at Dohag helipad due to bad weather while traveling.
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू धर्मशाला से मनाली जाते समय प्रतिकूल मौसम के कारण जोगिन्द्रनगर के दोहाग हेलीपैड पर कुछ देर के लिए रुके।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय बच्चों के साथ क्रिकेट खेला तथा उनका मनोबल बढ़ाया तथा उनमें खेल भावना को बढ़ावा दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दे रही है, क्योंकि इससे न केवल युवा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं, बल्कि उन्हें नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी मिलती है।
मुख्यमंत्री मंडी के कंगनीधार हेलीपैड पहुंचे तथा सड़क मार्ग से मनाली के लिए अपनी यात्रा जारी रखी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता जीवन ठाकुर, उपायुक्त अपूर्व देवगन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।