Governor Bandaru Dattatreya inaugurated Dr. B.R. Ambedkar’s statue at National Law University, Sonepat.
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय सोनीपत में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा वीरवार को किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अर्चना मिश्रा ने माननीय कुलाधिपति एवं
हरियाणा के राज्यपाल को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विश्वविद्यालय का नाम डॉ. बी. आर. आंबेडकर जी के नाम पर है और आज विश्वविद्यालय के प्रांगण में ऐसी महान विभूति की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ है। किसी भी संस्थान के लिए बड़े गौरव की बात होती है कि जिस महान विभूति के नाम पर उस संस्था का नाम हो और उसके प्रांगण में उस महान शख्सीयत की प्रतिमा स्थापित हो। आज उसी बात को सिद्ध करते हुए डॉ. बी. आर. आंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय सोनीपत में भी यह महान कार्य हुआ है।
उन्होंने कहा कि डॉ. बी. आर. आंबेडकर जी हम सब के लिए प्रेरणा प्रतीक हैं। डॉ. भीम राव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व थे। हम सभी उन्हें भारतीय संविधान के जनक के रूप में जानते हैं। बाबा साहब को समानता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। उन्होंने जातिवाद व भेदभाव का सख्त विरोध किया और समाज को समान अवसर प्रदान करने और समृद्धि की दिशा में बदलने के कार्य किया। उन्होंने भारतीय संविधान को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसमें समाज को सशक्त बनाने की ओर कार्य किया। उनका योगदान आज भी सामाजिक न्याय,
शिक्षा और मुक्ति की ओर एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।
कुलपति प्रो. अर्चना मिश्रा ने कहा कि डॉ. बी. आर. आंबेडकर का योगदान आज भी सामाजिक न्याय, शिक्षा और मुक्ति की ओर एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है। हम सबको उनके महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर जिला उपायुक्त डॉ मनोज कुमार, डीसीपी पी प्रबीना, विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ आशुतोष मिश्रा सहित शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
Post Views: 3