Haryana excels in sports, with improved facilities boosting players’ success in national and international competitions.
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों में हमेशा से आगे रहा हैं और अब तैराकी में भी आगे बढ़ेगा। सरकार द्वारा पिछले दस वर्षो के दौरान खेल के क्षेत्र में दी गई सुविधाओं की बदौलत यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक हासिल करके प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहें है।
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल शुक्रवार को करनाल प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहें थे। उन्होंने बताया की स्मार्ट सिटी करनाल परियोजना के तहत करीब 59 करोड़ की लागत से तीन परियोजनाओं का लोकार्पण करके जनता को समर्पित की गई है। इनमें करीब 44 करोड की लागत से इंडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन शामिल है, इस कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक स्तर को स्विमिंग पूल बनाया गया है, जोकि प्रदेश में पहला हैं। इस स्विमिंग पूल के बनने से हरियाणा प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे देश के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा और वे वहां की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा का युवा कुश्ती, कबड्डी तथा तैराकी में गहन रुचि रखता है। तैराकी तो गांव के युवा खेल-खेल के माध्यम से गांवों के तालाबों में आसानी से सीख जाते हैं लेकिन बदलते परिवेश में खेलों के क्षेत्रों में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराना जरूरी है। करनाल मे इंडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में स्थापित स्विमिंग पूल तैराकी के खिलाडिय़ों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हमेशा से किसानों की भलाई के लिए काम किया है और नई-नई योजनाएं लागू करके किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है।
उन्होंने कहा कि अगर किसानों की कोई समस्या है तो उसका समाधान आपस में बैठकर निकाला जा सकता है। केंद्र सरकार इसके लिए प्रयासरत है। उन्होंने एक अन्य प्रश्न में कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के हरियाणा प्रदेश में सकारत्मक परिणाम मिल रहे हैं व घटते लिंगानुपात में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के लिए सरकार के साथ-साथ आमजन का सहयोग भी जरूरी है, इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को आगे आकर समाज में जागृति लानी होगी।
उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा छोटे-छोटे व बड़े से बड़े चुनाव को पूरी गंभीरता से लड़ती है और हमारी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि दिल्ली चुनाव के बाद मार्च माह के अंत तक स्थानीय निकाय के चुनावों की प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार दिल्ली के चुनाव में भाजपा एज पर है और सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा, जनता के मुड से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृज भूषण गुप्ता मौजूद रहें।