हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने सेक्टर 36 में स्वच्छता अभियान चलाया

Himachal Mahasabha, Chandigarh, led a Swachhata Abhiyan in Sector 36, cleaning the market and park.

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 36 मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सभा के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा पूरे सेक्टर की मार्केट से लेकर पार्क तक अच्छी तरह सभी के सहयोग से सफाई की गई।

सफाई अभियान में सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी व विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता अरविंद मोदगिल, संस्था के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति, पैटर्न मेंबर केएल देओल, मनोहर लाल धीमान, सभा के महासचिव भागीरथ शर्मा, सचिव सचिन रायजादा, उप प्रधान रमेश सोहर, उप प्रधान संजीव कुमार, वित्त सचिव देसराज चौधरी, मुख्य सलाहकार एम. एल. राणा, सलाहकार संतोष भारद्वाज, संयुक्त सचिव एवं स्वच्छता अभियान के कन्वीनर सुरेंद्र शर्मा, संयुक्त महासचिव रोशन भारद्वाज, आईटी सचिव शिशुपाल, खेल सचिव संजीव शर्मा, राकेश मनकोटिया सीए, सम्मानित सदस्य एचएल चौधरी अशोक कपिला, अधिवक्ता मनजीत पठानिया, यूथ प्रधान साहिल राणा, सदस्य रोशन लाल शर्मा, देशराज चौधरी, रेखा शर्मा, रजनी ठाकुर एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Spread the News