चंडीगढ़ के दौरे पर कल पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह,मनीमाजरा के लोगों को 24 घंटे पानी की देंगे सौगात

चंडीगढ़ में कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24x7 मनीमाजरा जल परियोजना का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अगस्त को चंडीगढ़ आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर चंडीगढ़ में काफी हलचल है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मनीमाजरा के लोगों को 24 घंटे पानी उपलब्ध करवा सौगात देंगे। जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर करीब 12.30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मनीमाजरा के शिवालिक गार्डन में आयोजित समारोह में इस पॉयलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर यूटी के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया सहित प्रशासन और निगम के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस योजना के शुरू होने पर मनीमाजरा के करीब एक लाख लोगों को फायदा मिलेगा। इस योजना पर 162 करोड़ रुपये बजट खर्च आया है।

अब मनीमाजरा के निवासियों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति तो मिलेगी ही साथ ही दूषित पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा सप्लाई लाइनों में लीकेज की संभावना कम हो जाएगी। इससे मनीमाजरा की ओल्ड आबादी के इलावा, मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (एमएचसी), शिवालिक एन्क्लेव, इंदिरा कॉलोनी, शास्त्री नगर को 24 घंटे पानी मिलेगा।

 

आईटी कांस्टेबल्स को भी नियुक्ति पत्र सौंप सकते हैं शाह
नए कानून के लागू होने के बाद पुलिस में आईटी की महत्वता काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसको देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने 142 आईटी कांस्टेबल्स की भर्ती कुछ महीने पहले शुरू की थी। अब भर्ती प्रक्रिया लगभग अपने आखिरी दौर में आ चुकी है। 4 अगस्त को जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ पहुंचेंगे तो उनके हाथों से आईटी कांस्टेबल्स को नियुक्ति पत्र सौंपे जा सकते हैं। प्रशासन की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

Spread the News