विधानसभा में उपमुख्यमंत्री से मिले एचपीयू के छात्र

HP University students observed Assembly proceedings, meeting Deputy CM Mukesh Agnihotri at Vidhan Sabha.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों के एक समूह ने आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की। विद्यार्थी विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए आए थे।

विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने पत्रकार के रूप में अपने अनुभव साझा किए तथा याद किया कि किस तरह वे विधानसभा की कार्यवाही की रिपोर्टिंग करते थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ने उनके राजनीतिक सफर में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा विश्लेषणात्मक कौशल और सार्वजनिक मामलों की गहरी समझ विकसित की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करके शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा शैक्षणिक मानकों को बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार की प्रमुख पहलों का भी उल्लेख किया, जिनमें सुख शिक्षा योजना तथा डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना शामिल है, जिसके तहत विदेश में उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार विदेशों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास कर रही है।

उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने तथा राष्ट्र के विकास में सार्थक योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शशिकांत शर्मा, सामाजिक कार्य विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुपमा भारती भी उपस्थित थीं।

Spread the News