North Zone Cricket Tournament of IA&AD began in Chandigarh, inaugurated by Ms. Nazli J. Shine.
कार्यालय, महालेखाकार, (ए एन्ड ई), पंजाब एवं यूटी, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के चार दिवसीय नॉर्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत बाबा बालक नाथ मंदिर कांप्लेक्स, कैंबवाला, चंडीगढ़ में स्थित दोहरे स्टेडियमों में हुई। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुश्री नाज़ली जे. शाईन, प्रधान महालेखाकार (ऑडिट) पंजाब, चंडीगढ़ ने किया। इस अवसर पर कमलजीत सिंह रामूवालिया, प्रधान निदेशक, लेखापरीक्षा (केन्द्रीय), चंडीगढ़ विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुश्री तृप्ति गुप्ता, महालेखाकार ने उपस्थित अधिकारियों और खिलाडियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत में क्रिकेट आज के समय का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है तथा यह खेल टीम भावना का बेहतरीन उदाहरण है। इसके बाद इस चार दिवसीय खेल कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। इस टूर्नामेंट में एजी पंजाब, एजी हरियाणा, एजी दिल्ली, एजी जम्मू-कश्मीर, एजी यूपी, एजी हिमाचल प्रदेश एवं ए जी उत्तराखंड कार्यालयों की टीमें भाग ले रहीं हैं।
पहले दिन के मैच में 20-20 ओवर के तीन लीग मैच अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत खेले गए जिसमें पहले दिन के खेल में, एजी, यूपी बनाम एजी, पंजाब, एजी, हिमाचल बनाम एजी, जे एंड के तथा एजी, दिल्ली बनाम एजी, उत्तराखंड के मैच खेले गए।
आज के खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे-
मेजबान एजी पंजाब की टीम ने एजी, यूपी की टीम को पांच विकेट से हराया, एजी, जे एंड के की टीम 15 रनों से विजयी रही और वहीं एजी, दिल्ली की टीम ने एजी, उत्तराखंड की टीम पर 10 विकेट से एकतरफा आसान जीत दर्ज की। अभी कल और परसों भी लीग मैच खेले जाएंगे। अंतिम खिताबी मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा।