रेस्क्यू किए गए साहिल का स्कूल शुरू करने के दिए निर्देश

रेस्क्यू किए गए साहिल का स्कूल शुरू करने के दिए निर्देश

Instructions to report again about child’s health within 2 days

 

पंचकूला : – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, डीएलएसए, श्री अजय कुमार ने आज बालनिकेतन सेक्टर-2, शिशु गृह सेक्टर-15 तथा आशियाना सेक्टर-16, पंचकूला का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां व्यक्तिगत रूप से बच्चों से बात की तथा उनके स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरे के दौरान श्री अजय कुमार घनघस ने बाल कल्याण समिति पंचकूला की अध्यक्षा सुश्री ममता गोयल से फोन पर बाल निकेतन सेक्टर-2, पंचकूला में रह रहे सकेतड़ी से रेस्क्यू किए गए बच्चे साहिल के बारे में बात की तथा उसका स्कूल शुरू करने के निर्देश दिए ताकि उसकी पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके अलावा, उन्होंने शिशु गृह सेक्टर-15 में 4 वर्षीय बच्चे कारव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उसका इलाज कर रहे डॉक्टर से बात की। उन्होंने शिशु गृह सेक्टर-15 के प्रधान को बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में 2 दिन के भीतर पुनः रिपोर्ट देने के निर्देश दिए तथा शिशु गृह सेक्टर-15 में औचक निरीक्षण बढ़ाने के आदेश दिए।

Spread the News