राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को महाकुंभ 2025 का निमंत्रण

UP ministers invite Haryana Governor Bandaru Dattatreya to Mahakumbh 2025; Governor accepts and agrees to attend.

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी और राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी ने शिष्टाचार मुलाकात की।इस मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले आस्था व सनातन के महापर्व- महाकुंभ 2025 का निमंत्रण राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को सौपा। राज्यपाल ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए महाकुंभ मेले में सम्मिलित होने की सहमति जताई।
उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने राज्यपाल को प्रयागराज के संगम का गंगाजल भी भेंट किया। राज्यपाल ने भी उन्हें राजभवन में पधारने पर शाल व भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी आईएएस, राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्ण पी, राज्यपाल के ओएसडी श्री बखविंदर सिंह, उत्तर प्रदेश के मंत्री के विशेष सचिव श्री पीयूष वर्मा, श्री दिव्यांशु शेखर व श्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे।
Spread the News