Jai Madhusudan Jai Shri Krishna Foundation honored women at a Matrishakti Samman Ceremony on Women’s Day.
जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन फाउंडेशन के शिक्षण कार्य प्रमुख डॉ सलिल शर्मा के निवास सेक्टर 11 में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सलिल शर्मा ने सभी मातृशक्तियों का स्वागत करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाओं के साथ शुरुआत किए और सभी उपस्थित मातृशक्तियों के समाज के प्रति विशेष योगदान के लिए आभार प्रकट किए।
फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने इस सुंदर आयोजन के लिए शिक्षण कार्य प्रमुख डॉ सलिल शर्मा और मातृशक्ति कार्य प्रमुख श्रीमती शुभलक्ष्मी का धन्यवाद करते हुए सभी आगंतुक मातृशक्तियों का सादर अभिवादन किया और फाउंडेशन के कार्यों के उल्लेख के साथ सभी से पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईपीसीए की महाप्रबंधक डॉ रीना चड्ढा ने प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या और समाधान पर विशेष प्रकाश डालते हुए सभी से इसके उचित निपटान के लिए सक्रियता के साथ सहभागी बनने का आह्वान किए और आईपीसीए के आगामी कार्यो एवं गतिविधियों की जानकारी दिए।
शिक्षण कार्य के सह प्रमुख प्रताप सिंह कौशल ने बताया कि सम्मान समारोह में डॉ रीना चड्ढा, दीपाली गुलाटी, प्रोफेसर अमृत पाल तूर, प्रोफेसर रितु गुप्ता, डॉ रोली अग्रवाल, डॉ कमलजीत कौर, डॉ आकांक्षा निगम, डॉ सलिल शर्मा, शुभलक्ष्मी पी दुर्गा, रीमा प्रभु, उर्मि चौहान, एडवोकेट चारू शर्मा, डॉ शाखा शारदा, उर्वशी कौशल, ममता पुरी, तोसिन्दर, निष्ठा, मंजीत, सरिता और कुसुम को समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्यों के लिए फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया।