Minister Ranbir Singh Gangwa celebrates BJP’s Delhi election victory, praising Modi, Nadda, and Shah.
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विकास के विजन की जीत बताया है।
श्री गंगवा आज बरवाला (हिसार) में आमजन की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे। इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा श्री रणबीर गंगवा की मौजूदगी में लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की गई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिस प्रकार से ट्रांसपेरेंसी के साथ बिना किसी भेदभाव के तमाम राज्यों में बीजेपी की सरकारें काम कर रही है। उसी का परिणाम है कि दिल्ली की जनता ने भी बीजेपी को चुना है। हरियाणा की तरह अब दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार वहां के विकास को नई दिशा देगी। उन्होंने बीजेपी सरकार बनने को ऐतिहासिक बताया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जाने वाले यमुना के पानी को लेकर वहां की तत्कालीन सरकार के मुखिया और नेताओं द्वारा हरियाणा पर आरोप लगाए गए थे। उसका जवाब खुद दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को दे दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने लगातार 10 साल तक काम करते हुए हरियाणा को विकास के मामले में एक नई दिशा देने का काम किया है। वैसे ही परिणाम अब दिल्ली में भी देखने को मिलेंगे। केंद्रीय नेतृत्व और दिल्ली की नेताओं की मेहनत ने दिल्ली में बीजेपी को सत्ता सौंपने का काम किया है।
श्री गंगवा ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता को गुमराह करने के मकसद से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई तरह के प्रोपेगेंडे चलाए थे, लेकिन वहां की जनता इस बार अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के झूठे सपनों में नहीं उलझी। दिल्ली की जनता ने इस बार बीजेपी पर विश्वास जताया है। आने वाले दिनों में इसके परिणाम यह निकलेंगे कि दिल्ली विकास के मामले में न सिर्फ रफतार पकड़ेगी बल्कि वहां की जनता ने जिस विश्वास के साथ बीजेपी को चुना है, उस पर भी दिल्ली का स्थानीय नेतृत्व खरा उतरेगा।