खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री का हिसार के उकलाना गोदाम पर छापा, ट्रक और गोदाम में मिले गीले गेहूं के कट्टे

Haryana Minister raids Hisar godown, orders FIR and suspensions over wet wheat sacks.

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने आज जिला हिसार के उकलाना स्थित गोदाम पर छापा मारा। गेहूं के कट्टे गीले होने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम के इंचार्ज फ़ूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने जिला खाद्य और आपूर्ति अफसर अमित कुमार,  फ़ूड इंस्पेक्टर विकास कुमार, असिस्टेंट फ़ूड एंड सप्लाई अफसर संदीप सिंह और सब इंस्पेक्टर फ़ूड एंड सप्लाई सचिन को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आज राज्य मंत्री श्री राजेश नागर उकलाना स्थित गोदाम का औचीक निरीक्षण करने के पहुंचे। जांच पड़ताल करने पर उन्होंने पाया कि ट्रक में पड़े गेहूं के कट्टे गीले हैं। इसके बाद वे गोदाम का निरिक्षण करने भीतर गए तो वहां भी गेहूं के कट्टों में पानी वाला गीला गेहूं स्टोर किया हुआ था। इस पर राज्य मंत्री ने गोदाम इंचार्ज फ़ूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास कुमार से फोन पर बात की। इंस्पेक्टर ने अपने कुरुक्षेत्र में होने की बात कही तो मंत्री श्री नागर ने उससे फोन पर अपनी ‘करंट लोकेशन’ भेजने को कहा। इस पर विकास कुमार अपनी लोकेशन नहीं भेज पाया और दस मिनट में खुद ही मौके पर आ पहुंचा।

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने तुरंत फ़ूड इंस्पेक्टर विकास कुमार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। गोदाम में और भी अनेक खामियां पाई गईं। इस बारे में राज्य मंत्री के पास काफी समय से शिकायतें पहुँच रही थीं। राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि विभाग में किसी प्रकार की कौताही या भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Spread the News