Haryana CM Nayab Singh Saini wishes progress, development, and unity for New Year 2025, aligning with India’s vision.
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष 2025 सभी के लिए मंगलमय हो, विकास के पथ पर प्रदेश यूं ही आगे बढता रहे तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में हरियाणा अपनी अग्रणी भूमिका निभाए। इसके लिए प्रदेश के सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है।
मुख्यमंत्री मंगलवार सांय अम्बाला शहर पुलिस लाईन मैदान में आयोजित पांच दिवसीय दिव्य गीता सत्संग के समापन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। श्री कृष्ण कृपा जीयो गीता परिवार के तत्वाधान में इस गीता सत्संग का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिओ गीता को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक दिव्य गीता सत्संग का आयोजन हुआ है जिसमें सभी श्रद्धालुओं को श्रीमदभगवदगीता का ज्ञान मिला है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बडे ही सौभाग्य की बात है कि हरियाणा की पवन भूमि कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण ने मोहग्रस्त अर्जुन को गीता का संदेश दिया था। गीता के इस कर्म के संदेश को देश दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाना है हरियाणा सरकार कुरूक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन कर इस कार्य को कर रही है तथा इसी कड़ी में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज श्रीमदभगवदगीता का ज्ञान घर-घर तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम हुए हैं ।
उन्होने कहा कि कुरूक्षेत्र में आयोजित हुए गीता जयंती महोत्सव में इस बार भी 50 लाख से अधिक लोगों ने शिरकत की है तथा पूरी दूनिया में लाखों लोग वरच्यूल माध्यम से भी इस महोत्सव से जुडे है। उन्होने कहा कि कुरूक्षेत्र के 48 कोस की परिधि में आने वाले महाभारतकालीन 182 तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार करने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कुरूक्षेत्र की पवित्र भूमि पर जहां भगवान श्री कृष्ण ने ज्ञान व कर्म का संदेश दिया था वहां पर 250 करोड रूपए की लागत से महाभारत थीम पर आधारित ज्योतिसर अनुभव केन्द्र व संग्राहलय का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की गौशालाओं के बजट को 40 करोड रुपए से बढाकर 400 करोड रूपए किया गया है तथा बेसहारा गौवंश को नंदिशाला व गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने भजन भाव के द्वारा श्रद्धालुओं को गीता का ज्ञान दिया। उन्होने कहा कि श्रीमदभगवगीता योगशास्त्र के साथ-साथ प्रयोगशास्त्र भी है और इसमें सभी समस्याओं का समाधान है। उन्होंने भजन के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए।