चण्डीगढ़ ललित कला अकादमी द्वारा नेचर्स ब्लिस वॉटर कलर एग्जीबिशन लगाई

Chandigarh Lalit Kala Academy hosted “Nature’s Bliss” watercolor exhibition by artists Vijay Bakshi and Prem Kapoor.

चण्डीगढ़ ललित कला अकादमी द्वारा सीनियर सिटी आर्टिस्ट विजय बख्शी और प्रेम कपूर की ओर से नेचर्स ब्लिस्स वॉटर कलर एग्जीबिशन का  आयोजन किया गया। गवर्नमेंट म्यूज़ियम एंड आर्ट गैलरी, सेक्टर 10 में एग्जीबिशन का शुभारंभ ललित कला अकादमी के चेयरमैन भीम मल्होत्रा, वाइस चेयरमैन रविंदर शर्मा और सेक्रेटरी कमल पाल व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर ललित कला अकादमी की ओर से शिल्पी अरोड़ा ने बताया कि प्रेम कपूर और विजय बख्शी की यह प्रदर्शनी उनकी रचनात्मक आकांक्षा को उसकी संपूर्ण महिमा में प्रकट करने के उनके अटूट दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। यह प्रदर्शनी 24 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सरकारी संग्रहालय, सेक्टर 10, की आर्ट गैलरी में देखी जा सकती है।
Spread the News