ओम महादेव कांवड़ सेवादल द्वारा पांचवीं शिव महापुराण कथा का आयोजन 14 से

Shri Bhaktmal Katha & mass marriage by Om Mahadev Kanwad Sevadal from Feb 14-22, Sector-34.

प्रति वर्ष की भांति इस बार भी ओम महादेव कांवड़ सेवादल द्वारा पांचवीं शिव महापुराण कथा के तहत श्री भक्तमाल कथा का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक कराई जा रही है जिस दौरान 22 फरवरी को 11 से 21 जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह भी कराया जाएगा। विवाह में वर-वधु को उपहार दी जाने वाली वस्तुएं भी भेंट की जाएंगी। इस बार ये कार्यक्रम सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड में होंगे तथा रसिक संत बाबा चित्र-विचित्र बिहारी दास महाराज प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे।

सेवादल के अध्यक्ष नरेश गर्ग व महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि कथा से एक दिन पहले 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे से मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मंगल कलश शोभायात्रा में शामिल होने पर आकर्षक इनाम भी दिया जाएगा। इनमें एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, मिक्सी सहित कई आकर्षक इनाम शामिल हैं। मंगल कलश यात्रा सेक्टर-45 बुड़ैल गांव के डेरा सिद्ध घनेरी शिव मंदिर से शुरू होगी, जो सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड पहुंचकर संपूर्ण होगी। इसको भव्य और आकर्षक रूप देने की तैयारी चल रही हैं।

महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी। पुरुष हाथ में खाटू श्याम का झंडा लेकर शोभायात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कलश यात्रा में 11 हजार श्रद्धालु शामिल होने का अनुमान है।

संस्था के उपाध्यक्ष सोनू गर्ग, कैशियर भूषण हनी गुलाटी, सलाहकार रिंकू जैन व मोनू गर्ग व कार्यकारी सदस्य अशोक, मनोहर, मोहित, पुनीत गोयल, नवीन, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक पंवर व मनीष बंसल ने बताया कि कथा के दौरान हर रोज सुबह 8 बजे से 12 ज्योतिर्लिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक होगा। कथा रोजाना सांय 4 बजे से देर शाम 7 बजे तक हुआ करेगी।  हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

Spread the News