Haryana Governor honors Om Prakash Chautala for his contributions to state’s progress and water struggles.
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को गांव चौटाला के साहिब राम स्टेडियम में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला महान व्यक्तित्व के धनी थे। प्रदेश की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। हरियाणा में पानी के लिए जो संघर्ष उन्होंने किया वो इतिहास में दर्ज है।
उन्होंने कहा कि जब वे केंद्र में शहरी विकास मंत्री थे और ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान एनसीआर की प्रांतीय बैठकों में ओमप्रकाश चौटाला ने न केवल एनसीआर प्रांत की मांगों को केंद्र के समक्ष रखा, बल्कि उन्हें पूरा भी करवाया। इस प्रकार से एनसीआर के प्रांतों में हरियाणा को अग्रणी बनाने में उनका अहम योगदान रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि पारिवारिक समारोह में ओमप्रकाश से मिला तो बेहद ही अच्छा लगा। जब अभय सिंह चौटाला उनसे एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उनसे मिले थे, तब भी मैंने उनसे ओमप्रकाश चौटाला का हाल जाना था, तब अभय ने बताया था कि ठीक है, लेकिन उनके चले जाने की खबर से बेहद ही दुख हुआ। उन्होंने कहा कि भले ही ओमप्रकाश चौटाला हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी सेवा, परिश्रम, काम व लगन हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने पूरे प्रदेश की ओर से पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।