राष्ट्रीय विराग मंच, चण्डीगढ़ के नेत्र जांच शिविर में डेढ़ सौ लोगों ने कराई आंखों की जांच

वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमल सागर जी महामुनिराज के 30वें समाधि दिवस व सुरीगच्छाचार्य गणाचार्य बुंदेलखंड के प्रथमाचार्य भगवन श्री विराग सागर जी महामुनिराज के 53वें मुनि दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विराग मंच, चण्डीगढ़ के तत्वध्यान में श्री दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 27 बी में लगभग 150 लोगों ने आंखों की जाँच करवाई।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में इस कार्य में राष्ट्रीय विराग मंच के प्रधान आकाश जैन, महामंत्री राज कुमार, कैशियर अमित जैन, श्री दिगंबर जैन सोसायटी के अध्यक्ष धर्म बहादुर जैन, महामंत्री संत कुमार जैन, कैशियर राज बहादुर सिंह जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष रमेश जैन, करुण जैन, समस्या-समाधान टीम, चंडीगढ़ के अध्यक्ष मनोज शुक्ला व भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान के संस्थापक व समाजसेवी अनूप सरीन व उनके साथीगण मौके पर मौजूद रहे।

Spread the News