The Guru’s words are divine, guiding devotees to prosperity and helping them transcend life’s ocean.
गुरु के श्री मुख से निकला एक-एक वचन सत्य होता है तथा भक्तों के लिए जीवनदायी सुधा रस के समान होता है। ये बात श्री श्री महामंडलेश्वर स्वामी श्री गिरधर गिरी जी महाराज, कनखल, हरिद्वार ने कही। वे यहाँ श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 27 के 45वें वार्षिक महोत्सव में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा की गुरु वचनों की पावन नैया भक्तों के जीवन को भवसागर पार लगाती है तथा गुरु के वचन साक्षात दिव्या परमात्मा स्वरुप वचन है। गुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है। इस संसार में गुरु हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। जो गुरु के सानिध्य में रहकर चलता है। उसका सदैव कल्याण होता है। गुरु के कल्याणकारी वचन ही भक्तों के जीवन का उद्धार करते हैं।
मंदिर के महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर सभा के अध्यक्ष हरभूषण गुलाटी, सचिव कमल ठाकुर, कोषाध्यक्ष विनीत शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य राजिंदर, देविंदर ठाकुर, वरिंदर शर्मा एवं सुरेश छोडा आदि भी मौजूद रहे। अंत में अटूट भंडारा भी बरताया गया।