राज्य के कर्मचारियों को हर माह 5 तारीख को वेतन देने का लिया निर्णय : CM सुखविंदर सुक्खू
हिमाचल में हो रहे लोकहित कार्यो से प्रभावित होकर नादौन पंचायत समिति ने सर्वसम्मति से हिमाचल के CM सुखविंदर सुक्खू की आर्थिक नीतियों का समर्थन किया। पंचायत समिति चेयरमैन के कमल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक की गई. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी डी ओ निशांत शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री महोदय ने प्रदेश की आर्थिकी सुदृढ़ करने के मद्देनजर जो कर्मचारियों को प्रति माह 5 तारीख को वेतन देने का निर्णय लिया है,उसका समर्थन किया जाए क्योंकि इससे प्रदेश को बढ़ते कर्ज बोझ को कम करने में मदद मिलेगी।पंचायत समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की गई 1 लाख रुपए राहत राशि को भी कार्येत्तर स्वीकृति प्रदान की। बैठक में लोक निर्माण विभाग,जल शक्ति ,कृषि,बागवानी,विद्युत व स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।यह प्रस्ताव पारित हुआ कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हृदय रोगों से संबंधित मशीने स्थापित की जाएं व विशेषज्ञ नियुक्त किए जाएं। साथ ही यह प्रस्ताव भी पारित हुआ कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया जाए कि पंचायत समिति से पर्यटन विभाग के नाम स्थानांतरित हुई भूमि के बदले पंचायत समिति को भी नादौन में जमीन उपलब्ध करवाई जाए।