ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ एक किसान को कथित रूप से धमकाने के आरोप में FIR दर्ज किया गया। पुणे ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को दावा किया है कि पूजा के आरोपी माता-पिता फरार हैं और दोनों का फोन बंद आ रहा हैं।
पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख ने समाचार एजेंसी को बताया कि ‘आरोपी फरार हैं। हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके फोन बंद हैं, जिसके कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम उनके घर भी पहुंचे, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं हैं।’
पत्रकार ने पूछा आपके पिता फरार है…
जब एक पत्रकार ने पूजा खेडकर से उनके माता-पिता के फरार होने पर सवाल किया तो इस पर पूजा ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती। नियम मुझे कुछ भी कहने की इजाजत नहीं देते। मैं मीडिया के साथ कुछ भी साझा नहीं कर सकती, जो भी आवश्यक होगा मैं समिति के साथ साझा करूंगी।’