प्रदेश के आठ सरकारी अस्पताल में शुरू हुई निःशुल्क डायलिसिस सुविधा
पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई में बनी सरकार ने लोक हित में एक अहम कदम उठाते हुए प्रदेश में डायलिसिस के मरीजों को महंगे इलाज से मुक्ति दिलवाई है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मान सरकार ने प्रदेश के 8 सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू की है।
स्वास्थ्य मंत्री Dr Balbir Singh ने पटियाला के माता कुशालिया अस्पताल में आधिकारिक तौर पर इसका उद्घाटन किया और इस पहल के तहत जो जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है, यह सुविधा अमृतसर, जालंधर, मोगा, मलेरकोटला, फाजिल्का, फरीदकोट, बठिंडा के सरकारी अस्पतालों के माध्यम से राज्य भर के मरीजों तक पहुंचे। सरकार के इस लोक कल्याणकारी कदम से अब जहां महंगे डायलिसिस से लोगो को मुक्ति मिलेगी वही अब सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों के नजरिये में सकारत्मक बदलाव भी नजर आएगा