राहुल गाँधी के बयान पर चढ़ा सियासी पारा , भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वाराणसी : नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका दौरे के दौरान सिख समुदाय को लेकर दिए गए एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। जहां एक तरफ बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी इसका पुरजोर विरोध किया है। कचहरी स्थित जेपी मेहता कॉलेज के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जुलुस निकाला जो जेपी मेहता कॉलेज से जिला मुख्यालय तक गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी मुर्दाबाद, राहुल गाँधी माफ़ी मांगों के जमकर नारे लगाए। सभी के हाथों में बीजेपी में झंडा नजर आया जिला मुख्यालय पहुँचने पर प्रदर्शनकारियों ने राहुल गाँधी के पुतले सड़क पर रखकर को उसे जूते, चप्पल आदि से मारा। उनके बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वहां तैनात पुलिस ने मोर्चा संभाला और वह राहुल गाँधी का पुतला लेकर चली गयी। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि सिखों को भारत में पगड़ी पहनने, कड़ा धारण करने और गुरुद्वारा जाने की आज़ादी नहीं है। अब उनके इस बयान को लेकर सिख समुदाय और बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।