प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा में होगा आगमन

PM Modi to attend Ambedkar anniversary, launch power plant and air services in Haryana.

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों को दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें यमुनानगर में 7272.06 करोड़ रुपये की लागत से दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई इकाई का शिलान्यास तथा महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे, हिसार से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करना शामिल है।

मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री विपुल गोयल और श्री कृष्ण कुमार बेदी भी उपस्थित रहे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने दीन-दुखियों तथा पिछड़े वर्गों के जीवन के कल्याण व उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने संविधान के माध्यम से समाज को एक सूत्र में पिरो कर नया मार्ग दिखाया। उनके जीवन से नई पीढ़ी को सीख व प्रेरणा देने के उद्देश्य से उनका जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष व संत-महात्मा समाज के लिए अमूल्य धरोहर हैं। इसलिए सरकार ने संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में ‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ चलाई हुई है।

थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई इकाई स्थापित होने से हरियाणा की घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता 3,382 मेगावाट तक बढ़ेगी

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) को दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट, यमुनानगर में 800 मेगावाट की तीसरी इकाई स्थापित करने की अनुमति दी गई है। यह परियोजना यमुनानगर में दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्रोजेक्ट में 2×300 मेगावाट इकाइयों वाले मौजूदा संयंत्र का विस्तार है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए की 52 महीने की समय सीमा तय की गई है, जबकि वाणिज्यिक संचालन 48 महीनों के अंदर शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस इकाई से हरियाणा की घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता 3,382 मेगावाट तक बढ़ जाएगी। वर्तमान में राज्य में लगभग 14,000 मेगावाट बिजली उपलब्ध है, जिसमें से 2,582 मेगावाट एच.पी.जी.सी.एल. द्वारा उत्पन्न की जाती है। इस परियोजना को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से क्लीयरेंस मिल चुकी है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी इस परियोजना को लेकर मंजूरी मिल चुकी है।

महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का शुभारंभ

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे, हिसार से हवाई सेवाओं का शुभारंभ भी करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार में एकीकृत विमानन हब का निर्माण 7200 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है। इसमें से 4200 एकड़ में हवाई अड्डे और 3000 एकड़ में समेकित विनिर्माण क्लस्टर (इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर) स्थापित किया जा रहा है। हवाई अड्डे की विकास योजना तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। इसमें एक टर्मिनल तैयार है। पहले चरण के काम पर 50 करोड़ रुपये की लागत आई है। दूसरे चरण में 3000 मीटर लम्बी हवाई पट्टी बनाई गई है, इससे 180 यात्रियों की क्षमता तक की एयरबस का संचालन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि गत 13 जून, 2024 को 5 शहरों के लिए सेवा शुरू करने हेतु अलायंस एयर के साथ एम.ओ.यू. किया गया। जल्द ही पांच शहरों अयोध्या, जम्मू, जयपुर, अहमदाबाद व चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लाइसेंस के लिए केंद्रीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को 23 जनवरी, 2025 को लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया और  13 मार्च, 2025 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लाइसेंस जारी कर दिया है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गत 17 मार्च को अपने बजट भाषण में हिसार से अयोध्या, जयपुर, चण्डीगढ, अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवा प्रारम्भ करने की घोषणा की थी। महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं शुरू होने से इन सब शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएंगी।

इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय उपस्थित थे।

Spread the News