प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 दिसम्बर को पानीपत में होगा आगमन, महिला सशक्तिकरण का देंगे मजबूत संदेश

Chief Minister Nayab Singh Saini reviewed the preparations for the program

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 9 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पानीपत के सेक्टर 13-17 में तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर होने वाला यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देगा। जब भी प्रधानमंत्री हरियाणा में आते हैं तो हरियाणा के लोगों को विशेष सौगात देकर जाते हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत भी प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक धरा से की थी।

श्री नायब सिंह सैनी ने सभा स्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विकास का एक सकारात्मक संदेश दिया है, जिसका असर महाराष्ट्र के चुनाव पर भी दिखाई दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। नमो ड्रोन दीदी के नाम से संचालित की जा रही योजना का लाभ लेकर महिलाएं सशक्त होगी और 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बीमा सखी योजना का शुभारम्भ करेंगे। इससे देश की लाखों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए एलआईसी के एमडी को कहा कि इस योजना का हरियाणा के हर गांव में प्रचार-प्रसार किया जाए।

संकल्प पत्र के वायदों को किया जाएगा पूरा

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर 9 दिसम्बर को हरियाणा को कई सौगातें मिल सकती है, इसकी संभावना है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जो वायदे किये गए है उन्हें पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता ने तीसरी बार सत्ता की कमान भारतीय जनता पार्टी को सौंपी है। यह विकास की जीत है। लोगों के विश्वास को कायम रखा जाएगा व तीसरी बार की इस जीत में सरकार और तेजी से विकास कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक दल संविधान को लेकर भ्रम पैदा कर सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे है, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं होंगे।

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल में मेट्रो पहुंचाने की संरचना तैयार की जा रही है जिस पर आगामी समय में कार्य होगा।

इस मौके पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्णपाल पंवार, शिक्षा  मंत्री श्री महिपाल ढांडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बडौली, विधायक श्री प्रमोद विज, श्री मनमोहन सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

Spread the News