Young artists showcase skills in Surajkund Fair’s sculpture competition, praised by Haryana Tourism Secretary.
फरीदाबाद में 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला की आर्ट एंड कल्चरल गैलरी में आयोजित मूर्तिकला प्रतियोगिता में युवा प्रतिभागी अपने हुनर को और अधिक निखारने के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली मूर्ति शिल्प प्रतियोगिता का पर्यटन निगम हरियाणा की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मूर्तिकला प्रतियोगिता में भाग ले रहे शिल्पकारों के कुशल कार्य की सराहना भी की।
हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के आयुक्त डॉ. अमित अग्रवाल और महानिदेशक के.एम. पांडूरंग के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया के निर्देशन में युवा मूर्तिकारों को अपनी कला में और अधिक निपुण बनाने के उद्देश्य से सूरजकुंड मेला परिसर में मूर्ति शिल्पकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने शिल्पियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विलुप्त होती जा रही मूर्तिकला का विकास करने में युवा मूर्तिकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सूरजकुंड मेला इन प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान कर रहा है। इससे प्रतिभागियों के हुनर को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कला अधिकारी (मूर्तिकला) ह्रदय कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवा प्रतिभागी मूर्तिकला की बारीकियों को सीख रहे हैं। मूर्तिकला को देखने के लिए पर्यटक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। काफी बारीकी से कार्य कर रहे इन मूर्तिकारों की पर्यटक खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मूर्तिकला स्पर्धा में भाग ले रहे सभी प्रतिभागी रोजाना 8 से 10 घंटे कड़ी मेहनत से पत्थरों को तराश कर मूर्ति रूप देने के कार्य में लगे हुए हैं।