Chandigarh e-rickshaw drivers protest traffic police challans, highlighting their role in pollution-free city.
चण्डीगढ़ ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा 4-5 दिनों से काफ़ी संख्या में ई-रिक्शा के चालान किए जा रहे हैं तथा चालान की राशि भी 15,000-32,000 रुपये तक की है। ये कहना है चण्डीगढ़ भाजपा प्रदेश सचिव शशिशंकर तिवारी का। आज तिवारी की अगुआई में ई-रिक्शा वालों ने मौलीजागरां में एकत्रित होकर ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ़ विरोध जताया। तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन जिस प्रदूषण मुक्त चंडीगढ़ की बात कर रहा हैं, उसमें इन बैटरी वाले ई-रिक्शा का बहुत बड़ा योगदान हैं।
इसके अलावा काफ़ी संख्या में बेरोज़गार नौजवान रोजी-रोटी कमा कर बच्चे पाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम का चालान काटना बिल्कुल गलत है। अगर जाने-अनजाने में ई-रिक्शा वालों से गलती हो जाती हैं तो पहले ट्रैफ़िक पुलिस वालों को उन्हें जागरूक करना चाहिये।
यहाँ बैठक व रोष प्रदर्शन करने के बाद काफ़ी संख्या में इकट्ठे हुए ई-रिक्शा वाले तिवारी के नेतृत्व में ट्रेफिक लाइन, सेक्टर-29 का घेराव करने चल पड़े, जिस पर मौके पर थाना प्रभारी मौलीजागरां हरीओम शर्मा दलबल के साथ आकर उन्हें रोका व थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों से बात कर आश्वासन दिया कि आगे से ई-रिक्शा वालों के साथ नाजायज़ नहीं होगा। इस मौके पर तिवारी ने ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर नसीब सिंह से फ़ोन पर बात की तो उन्होंने भी आश्वासन दिया कि 24 जनवरी को बैठ कर बातचीत कर कोई ना कोई हल निकालेंगे। इस प्रदर्शन में भाजपा नेता दीपचंद यादव, विजय यादव, अजय पांडे, शिव कुमार ने भी मुख्य तौर पर भाग लिया।