लोक निर्माण मंत्री ने टांडी, बंजार में अग्नि प्रभावितों से मुलाकात की

PWD Minister Vikramaditya Singh assures aid and road construction for Tandi residents affected by fire.

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बंजार के तांदी गांव के निवासियों का हालचाल जाना, जिनके घर बुधवार को लगी भीषण आग में जलकर राख हो गए थे। इस आग में लगभग 17 घर और गौशालाएं भी जलकर खाक हो गई थीं। प्रभावित लोगों से बातचीत करते हुए मंत्री ने सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया और लोक निर्माण विभाग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (IV) (पीएमजीएसवाई-4) के तहत जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करवाने के निर्देश दिए।

मंत्री ने अपने घर खो चुके प्रत्येक व्यक्ति से बातचीत करते हुए ग्रामीणों को राशन किट भी वितरित की और आश्वासन दिया कि सरकार संशोधित राहत मैनुअल के अनुसार तुरंत राशि जारी करेगी।

 

Spread the News