कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ईडी मेरे खिलाफ छापेमारी की योजना बना रही है। जिस तरह से मैंने बजट पर चर्चा के दौरान चक्रव्यूह भाषण दिया था, उसके बाद ईडी (ED) मेरे खिलाफ छापेमारी की तैयारी कर रही है। राहुल गांधी ने गुरुवार देर रात 1:52 बजे X पर की गई एक पोस्ट में यह दावा किया।
2 इन 1 को पसंद नहीं आया भाषण
राहुल गांधी ने लिखा- टू-इन-1 को संसद में मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है। मैं ED अधिकारियों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।
बता दें कि राहुल गांधी ने 29 जुलाई को संसद सत्र के दौरान बजट 2024-25 पर लोकसभा में भाषण दिया था। इसी दौरान उन्होंने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की थी। उन्होंने कहा कि छह लोगों का एक ग्रुप पूरे देश को चक्रव्यूह में फंसा रहा है। अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करने के लिए महाभारत के चक्रव्यूह का उदाहरण दिया था। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है।