REWA President VB Kapil discussed rural school issues with Education Secretary, who assured a meeting.
रूरल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (रेवा) के अध्यक्ष वीबी कपिल की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी से मुलाकात की। कपिल ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित प्राइवेट स्कूलों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। पुरी ने अध्यक्ष कपिल की बातों को बड़े ध्यान से सुना और विश्वास दिलाया कि इस समस्या को हल करने के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी और समस्या का निवारण किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा सचिव का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात महापौर हरप्रीत कौर बबला से भेंट की। उन्होंने पद ग्रहण करने के लिए मेयर को बुके देकर स्वागत किया। कपिल ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को अदा करने पड़ रहे गार्बेज राशि को कम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के क्षेत्र के हिसाब से गार्बेज शुल्क लिया जाए। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ शहर के स्कूलों का क्षेत्रफल बहुत अधिक है इसलिए एरिया के मुताबिक गारबेज शुल्क लगाया जाए। महापौर ने विश्वास दिलाया कि जल्दी ही ठोस कदम उठाकर हल किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर विनोद शर्मा, विजय शर्मा और प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे।