नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ का संयुक्त अभ्यास
रोप वे पर फंसे यात्रियों को सकुशल किया रेस्क्यू
जयपुर : जयपुर के खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में स्थित रोप वे पर जिला प्रशासन द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्रीमती शैफाली कुशवाह के नेतृत्व में आयोजित हुई मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवानों ने रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया।
शैफाली कुशवाह ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान जवानों एवं स्वयं सेवकों ने अपने कौशल, तकनीक एवं प्रतिभा के दम पर ऊंचाई पर रोप वे की ट्रॉली में फंसे हुए यात्रियों तक ना केवल समय रहते सहायता पहुंचाई बल्कि उन्हें सकुशल नीचे भी उतारा।
वहीं, कमांडेंट श्री विकास सिंह ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य रोप वे जैसी ऊंचाई वाले स्थानों से प्रभावितों को सकुशल रेस्क्यू के लिए जरूरी इंतजामों को सुनिश्चित करना है।