श्याम सिंह राणा ने सीवरेज पम्पिंग स्टेशन का उद्घाटन किया, हरियाणा में निरंतर विकास का संकल्प लिया

Shyam Singh Rana inaugurates a sewerage pumping station in Sasauli, highlighting the state government’s commitment to upliftment.

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।

श्री राणा आज यमुनानगर के क्षेत्र ससौली में मध्यवर्ती सीवरेज पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस पंपिंग स्टेशन की मांग काफी पुरानी थी तथा इस समस्या के बारे उन्होंने मुख्यमंत्री  से मिलकर इसका समाधान करवाने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए इसके निर्माण को मंजूरी दे दी थी और आज यह बनकर तैयार हो गया है। इसके निर्माण पर 256.45 लाख रुपये का खर्चा आया है। इसके बनने से ससौली, बैंक कालोनी, राम नगर, खेड़ी रागरान, सरस्वती विहार, सुंदर विहार, आर्य नगर, मुकुंद विहार व आसपास के क्षेत्र के लगभग 35 हजार लोगों को फायदा मिलेगा। इस पंपिंग स्टेशन से 25 एमएलडी पानी एसटीपी पर जाएगा।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसका वे दिल से धन्यवाद करते हैं और वे हलके की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को विकास के मामले में आगे ले जाने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने अपने शासनकाल में सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य रह गए है या अधूरे पड़े हैं उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि जनता को उनका लाभ मिल सकें।

Spread the News