श्याम सिंह राणा हरियाणा की कृषि को मजबूत करने और किसानों के मुद्दों के समाधान पर ध्यान केंद्रित करेंगे

Haryana government prioritizes farmers’ welfare, MSP purchases, and unity for state prosperity, says the Agriculture Minister.

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण , मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें प्रदेश के कृषि आदि महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। इस जिम्मेदारी को वे बाखूबी निभाएंगे और किसान परिवार से होने के नाते उनका ज्यादातर फ़ोकस  किसानों की समस्याओं के समाधान कर हरियाणा में कृषि क्षेत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करने पर केन्द्रित रहेगा। देश के अन्न भंडारण में हरियाणा के किसानों का बहुत ही अहम योगदान हैं और देश में कृषि के मामले में हरियाणा विशेष महत्व रखता है।

कृषि मंत्री ने आज यहां जारी बयान में बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने प्रदेश की बागडोर संभालते हुए सबसे पहले किसानों के हित में फैसले लिए और हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद की जा रही हैं। लेकिन विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर तरह-तरह की भ्रांतियां फैला देते हैं, जबकि प्रदेश सरकार किसान के हितों को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और हमारा  सभी का दायित्व बनता है कि आपस में भाईचारे एवं एकता को बनाए रखकर देश व प्रदेश को विकसित एवं सशक्त बनाए। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार निरंतर गरीबों और वंचितों की भलाई के लिए कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में ऐतिहासिक नीतियों, योजनाओं के साथ-साथ जनता की भलाई के फैसले लेकर प्रदेश को खुशहाल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश के वर्तमान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी वर्गों किसान, युवा, कर्मचारी, महिलाओं के उत्थान के लिए प्रत्येक रोज नई-नई सौगातें लेकर आ रहे हैं और इन सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार नई घोषणाएं कर उन्हें साथ ही पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की नीतियों एवं योजनाओं के अंतर्गत गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाने, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था, गरीब परिवारों को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लाना, गरीब परिवारों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित करना, मातृ वंदना योजना के जरिये महिलाओं सहायता देना, पीएम स्वनिधि, स्वामित्व योजना,परिवार पहचान पत्र, निरोगी हरियाणा, बागवानी, मेरी फसल, मेरा ब्यौरा,परिवार पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड/चिरायु हरियाणा कार्ड जैसी असंख्य योजनाएं लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए क्रियान्वित की गई है। ये सब उपलब्धियां देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश सरकार की देन हैं।

कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सोच है कि सरकार की नीति एवं योजना के लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक अवश्य पहुंचे। इसी सोच व नीति की वजह से आज प्रदेश के हर वर्ग में खुशहाली नजर आ रही हैं।  केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की संयुक्त नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से विकास कार्यों को बल मिला है। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य अभी अधूरे है उनको जल्द ही पूरा करवाया जाएगा और जो विकास कार्य रह गए हैं, उन कार्यों की शुरुआत भी जल्द हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने गांवों में आपसी भाईचारा बनाकर रखें, बाकी गांवों में विकास कार्यों को करवाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है, जबकि विपक्षी दलों की सरकार में भाई-भतीजावाद हावी होने के कारण गरीब परिवार के होनहार बच्चों को अनदेखा कर दिया जाता था।

Spread the News