साईं भजन संध्या में गायक कंवर ग्रेवाल ने अपने सूफियाना अंदाज में बांधा समां

Shirdi Sai Samaj celebrated Sai Baba’s 29th Swaroop Sthapana with Kanwar Grewal’s Sufi bhajans.

शिरडी साईं समाज, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 29 स्थित साईं धाम मंदिर में साईं बाबा का 29वां स्वरूप स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। मंदिर में बाबा का स्वरूप 29 वर्ष पूर्व 6 दिसम्बर 1995 को स्थापित किया गया था। मंदिर प्रबंधन ने इस दिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी की हुई थी। आज सुबह 5 बजे मंदिर खुलने से लेकर देर रात तक कार्यक्रम हुए। सुबह सबसे पहले बाबा की कांकड़ आरती हुई व उसके बाबा के स्वरूप का बाबा के पुरुष भक्तों द्वारा द्वारा मंगल स्नान करवाया गया जिसके लिए उन्होंने लम्बी लाइनों में में लग कर इंतज़ार किया। इसके बाद बाबा का श्रृंगार हुआ व बाबा को नाश्ता-भोग अर्पण के बाद महिला भक्तों द्वारा बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात बाबा का 8 घंटे का लगातार साईं सच्चरित्र का पाठ हुआ। इस बीच दोपहर को बाबा की मध्याह्न आरती व शाम को धूप आरती हुई। इसके बाद प्रसिद्ध सूफी भजन गायक कँवर ग्रेवाल बाबा ने छल्ला मेरे साईं दा, नाम साईं दा, तकड़ी नानक दी तेरा-तेरा तोले व मस्त बना देंगे बीबा आदि  अपने अनूठे सूफियाना अंदाज में गाकर समां बाँध दिया। अंत में बाबा को भोग के बाद अटूट भंडारा बरताया गया। आज मंदिर परिसर को फूलों एवं लाइटों से सुसज्जित किया गया हुआ था।

Spread the News