स्पेशल ओलंपिक्स, चण्डीगढ़ ने नेशनल फ्लोरबॉल कैंप का आयोजन किया

Organised for special athletes to prepare for Special Olympics World Winter Games to be held in Italy in March

स्पेशल ओलंपिक्स, चण्डीगढ़ ने स्पेशल ओलंपिक्स भारत के तत्वावधान में चण्डीगढ़ में नेशनल फ्लोरबॉल कैंप का आयोजन किया। यह कैंप विशेष खिलाड़ियों को मार्च 2025 में इटली के ट्यूरिन में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स की तैयारी के लिए आयोजित किया गया। कैंप में देशभर से एथलीट्स और कोचों ने भाग लिया।

 

Spread the News