रझाना में बनेगा राज्य स्तरीय कोली समाज सामुदायिक भवन: डॉ. शांडिल

State-level Koli Samaj Community Center to be built in RaJhana Panchayat, Shimla district.

स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज यहां कहा कि शिमला जिले के मशोबरा विकास खंड की राझाणा पंचायत में राज्य स्तरीय कोली समाज सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को इस केंद्र के निर्माण से संबंधित आवश्यक औपचारिकताएं दो माह के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करेगा। मंत्री ने यह बात हिमाचल प्रदेश कोली समाज पंजीकृत के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव आशीष सिंहमार, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण निदेशक किरण भड़ाना, हिमाचल प्रदेश कोली समाज पंजीकृत के अंतर्गत भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष उत्तम कश्यप, महासचिव गोपाल झिल्टा, मुख्य सलाहकार बलदेव शांडिल, कार्यालय सचिव लायक राम कौशल, सदस्य चेत राम चौहान और ओंकार चंद्र भी उपस्थित थे।

Spread the News