रिटायर्ड IAS राजेश खुल्लर के बतौर CPS की नियुक्ति के आदेश पर लगी रोक

रिटायर्ड IAS राजेश खुल्लर के बतौर CPS की नियुक्ति के आदेश पर लगी रोक

The order was reversed within 4 hours of the appointment order being issued at 8 pm.

रात 8 बजे नियुक्ति के आदेश जारी होने के 4 घंटे के अंदर पलटा गया आदेश

मुख्य सचिव TVSN प्रसाद की ओर से एक और आदेश जारी किया गया

अगले आदेश तक नियुक्ति स्थगित की गई

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) की नियुक्ति के आदेश के कुछ देर बाद ही नियुक्ति पर रोक लगा दी गई. मुख्य मंत्री नायब सैनी के कार्यभार संभालने के बाद मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने देर शाम रिटायर्ड IAS राजेश खुल्लर को मुख्यमंत्री का मुख्य प्रधान सचिव बनाने के आदेश जारी किए। राजेश खुलर के नियुक्ति पत्र में उन्हें कैबिनेट मिनिस्टर का रैंक दिया गया था। लेकिन रात क़रीब रात करीब 12 बजे दूसरा ऑर्डर जारी हो गया। जिसमें लिखा गया कि मुख्य प्रधान सचिव की नियुक्ति के संबंध में जारी आदेश अगले आदेश तक स्थगित किया जाता हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड IAS राजेश खुल्लर की नियुक्ति रद्द वजह उन्हें दिया जाने वाला कैबिनेट मंत्री का रैंक है , क्योकि हरियाणा विधान सभा में चुने गए सदस्यों की सख्या बल के अनुसार हरियाणा मंत्री मंडल में मंत्रियो की सख्या 13 . 5 बनते है लेकिन नायब सैनी मंत्री मंडल में 14 मंत्री है ,ऐसे में राजेश खुल्लर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने से राजनीति हलकों और अफसरशाही में अलग अलग चर्चाएँ शुरू हो गई थी , इन सब परेशानियों से बचने के लिए नई नियुक्त नायब सरकार ने रिटायर्ड IAS राजेश खुल्लर के बतौर CPS की नियुक्ति के आदेश पर रोक लगा दी है
Spread the News