आश्चर्यजनक किन्तु सत्य : दो साल से फुटपाथ पर गिरी हुई होने के बावजूद ट्रैफिक लाइट निभा रही है अपना फर्ज

Broken traffic light in Sector 26 ignored for two years, concerns raised by residents.

सेक्टर 26 में पिछले लगभग दो वर्षो से फुटपाथ पर ध्वस्त हो रखे ट्रैफिक लाइट के पोल ने चण्डीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों की पोल खोल के रख दी हुई है। हालत ये है कि धूल फांक रहा ये ट्रैफिक सिग्नल दिन रात काम किए जा रहा है। बापूधाम रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल व महासचिव जेपी चौधरी ने ये मामला उठाते हुए कहा कि ये लाइट पॉइंट बापूधाम कॉलोनी व बापूधाम पुलिस चौकी वाले चौक पर स्थित है।

यहां पुलिस चौकी तो बिलकुल पास ही स्थित है ही, साथ ही यहां अनेकों बार वीआईपी रूट भी लगतें हैं। इसके अलावा यहां अक्सर ट्रैफिक पुलिस वालों की ड्यूटी भी लगती हैं, परन्तु फिर भी किसी ने इसे ठीक करने की जहमत नहीं उठाई। कृष्ण लाल ने कहा कि कई बार इस बात की सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी हैं ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचाव हो सके, परन्तु लगता हैं कि अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इन्तजार हैं। उल्लेखनीय हैं कि इस फुटपाथ से रोजाना हज़ारों की संख्या में पैदल गुजरते हैं। ऐसे में चालू हालत में ये फुटपाथ पर गिरा हुआ पोल करंट से भरपूर हैं व किसी की भी जान ले सकता हैं।

Spread the News