Tarun Chug criticizes CM Sukhu, alleging corruption while praising PM Modi’s development efforts.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने केंद्रीय बजट को लेकर मंडी में मीडिया संवाद किया और बुद्धिजीवियों संग एक संगोष्ठी में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सुक्खू साहब समोसे गिनने में व्यस्त हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास में जुटे हैं। सुक्खू सरकार का खज़ाना बड़े-बड़े चूहे कुतर रहे हैं, और उन्हें अनाज खुद मुख्यमंत्री खिला रहे हैं।
केंद्र सरकार हिमाचल के लिए उदारता से वित्तीय सहायता भेज रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार आभार व्यक्त करना तो दूर, उस धन का सही इस्तेमाल तक नहीं कर रही। प्राकृतिक आपदा के समय भी कांग्रेस सरकार ने खुद एक भी फूटी कौड़ी खर्च नहीं की, बल्कि केंद्र से मिली राहत राशि ही बांट दी।
चुग ने कहा कि मोदी सरकार का 2025-26 का बजट गेम-चेंजर साबित होगा और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप तय करेगा। यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सात करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें तीन करोड़ बन चुके हैं और चार करोड़ पर कार्य जारी है। आयुष्मान भारत योजना में बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर दिया गया है, जिससे 55 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
चुग ने कहा की बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी की नेतृत्व में देश के विकास का ऐसा रोडमैप तैयार किया गया है जिससे पंक्ति में खड़े अंतिम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है, आज देश के 70 वर्ष से अधिक के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया है इसी योजना के अंतर्गत देश के 55 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं, आज जल जीवन मिशन से देश के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाया गया है इस योजना से 14 करोड़ 60 लाख से अधिक घर लाभान्वित हुए है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 13 करोड़ घरों में मुफ्त गैस का कनेक्शन मिला है।
चुग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को इस बजट से विशेष लाभ मिलेगा। 2014 से 2024 तक हिमाचल को 54,000 करोड़ रुपये का टैक्स अनुदान मिला, जबकि 2004-2014 के कांग्रेस शासन में मात्र 12,639 करोड़ रुपये दिए गए थे। इससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार हिमाचल के विकास के लिए कांग्रेस की तुलना में 300 गुना अधिक अनुदान दे रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मंदिरों का विकास कर रही है, जबकि कांग्रेस मंदिरों के खजाने पर नज़रें गड़ाए बैठी है। एक तरफ़ ऐसी सरकार है जिसे समोसे कहाँ से आए, इसकी जांच बिठानी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ़ मोदी सरकार है जो हिमाचल के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खजाना खोलकर भेज रही है।
चुग ने सुक्खू सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जिस व्यवस्था परिवर्तन की बात कर सत्ता में आए थे, उसी ने हरे-भरे हिमाचल को सूखा दिया। जिस डाल पर बैठे थे, उसी को काट डाला।”
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, विधायक इंद्र सिंह गांधी, दलीप ठाकुर, दीप कुमार, पूर्ण चंद, जिलाध्यक्ष निहाल चंद, वीरेंद्र पाल, राकेश वालिया समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।