Khadi Seva Sangh meeting in Chandigarh discussed promoting Khadi and supporting village weaving industries.
आज खादी सेवा संघ की बैठक चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में संस्था के चेयरमैन केके शारदा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चंडीगढ़ एवं ट्राइसिटी में खादी के प्रोत्साहन पर विचार विमर्श किया गया। संघ के सचिव गुरपाल सिंह ने बताया कि पंजाब के गांवों में आज भी चरखा और खादी की बुनकरी गतिशील है और इस ग्रामोद्योग को बनाए रखने के लिए चंडीगढ़ जैसे शहर में बिकवाली को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
संघ के प्रवक्ता डॉ. अनीश गर्ग ने कहा कि अब युवाओं में खादी एवं सूती कपड़ों के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। आज की पीढ़ी का सिंथेटिक छोड़कर स्वदेशी वस्त्रों एवं उत्पादों की ओर आकर्षित होना इस बात का संकेत है कि हथकरघा एवं लघु उद्योग पुनर्जीवित हो रहा है।
केके शारदा ने कहा कि जल्दी ही संस्था न्यू चंडीगढ़ में संस्था का गठन करके कार्यालय एवं शोरूम खोलने जा रही है। इस बैठक में उपप्रधान रमन गुप्ता, रमन शर्मा कानूनी सलाहकार, ओंकार चंद सह सचिव, कार्यकारी सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज, आमंत्रित सदस्य मनीषा साध, अनुपम, नरिंदर कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे।