चण्डीगढ़ की संस्थाएं अमृतसर से अयोध्या को चलाई गई स्पेशल ट्रेन का स्वागत करेंगी

A special train between Amritsar and Ayodhya will run from February 20, welcomed in Ambala.

केंद्र सरकार ने अमृतसर से अयोध्या के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है, जिसका संचालन 20  फरवरी से होगा। महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद, चण्डीगढ़ के नेतृत्व में चण्डीगढ़ की संस्थाएं इस ट्रेन का स्वागत करने अम्बाला छावनी स्टेशन जाएंगी। परिषद के अध्यक्ष संजीव घारू की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में ये निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि अमृतसर में महर्षि वाल्मीकि का आश्रम स्थित हैं और श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला का भव्य मंदिर स्थापित है। उन्होंने कहा कि इन दो धार्मिक शहरों को रेल मार्ग से आपस में जोड़ने का केंद्र की मोदी सरकार का कदम बेहद सराहनीय है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया है। उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम भी महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा था। संजीव घारू ने कहा कि मोदी सरकार के इन कदमों से वाल्मीकि एवं मजहबी वाल्मीकि समाज में खुशी की लहर है व इन पहलों ने वाल्मीकि समुदाय में अमिट छाप छोड़ी है।

संजीव घारू ने जानकारी दी कि ये विशेष रेलगाड़ी 21 फरवरी को अयोध्या पहुंचेगी और फिर 22 फरवरी को वापिस रवाना होकर 23 फरवरी को अमृतसर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद का चिंतन रहा है कि श्री राम के रहस्य की चाबी केवल महर्षि वाल्मीकि के पास है। यदि महर्षि वाल्मीकि को जानना हो तो श्री राम को समझना होगा और श्री राम को जानने के लिए महर्षि वाल्मीकि को समझना जरूरी है।

Spread the News