Haryana’s bill aims to promote Swami Dhirendra Brahmachari’s vision, ensuring public welfare and health.
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपर्णा संस्थान के संबंध में सदन में लाए गए विधेयक का उद्देश्य स्वामी धीरेन्द्र ब्रह्मचारी के जन कल्याण के विचारों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि उस जमीन पर योगा आश्रम पहले से बना है और स्वामी धीरेन्द्र ब्रह्मचारी जी चाहते थे कि लोगों को यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हों। इसलिए इस आश्रम का नियंत्रण सरकार के अधीन लेकर जन कल्याण के भाव को साकार करना है।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में अपर्णा संस्थान के संबंध में लाए गए विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन में बोल रहे थे।
श्री नायब सिंह सैनी ने सदन को अवगत कराया कि इस विधेयक को लाने से हम केंद्र सरकार के किसी भी कानून को बाइपास नहीं कर रहे हैं बल्कि उसके अधीन रहकर ही सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि स्वामी धीरेन्द्र ब्रह्मचारी की मृत्यु होने के बाद उक्त संस्था दो गुटों में बंट गई और पिछले करीब तीन दशकों से इनमें मुकदमेबाजी चल रही है और उक्त संस्थान निष्क्रिय हो गया है। इसलिए इस विधेयक को लाने का उद्देश्य यह है कि संस्थान की जमीन किसी गलत हाथों में न जाए और लोगों को इसका लाभ मिलता रहे।