Haryana CM Nayab Singh Saini, backed by Narendra Modi, vows triple-speed development, fulfilling 18 promises.
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में संतुलित विकास के लिए संकल्प पत्र के माध्यम से विकास का रोड मैप तैयार किया गया है। सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन में ही संकल्प पत्र के 18 वायदों को पूरा कर सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और आगे भी तीव्र गति से संकल्पों को पूरा करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गांरटी के साथ हरियाणा का विकास तीन गुणा तेज गति के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को इस्माइलाबाद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने कहा कि सरकार ने लोकसभा, विधानसभा से पहले प्रदेश की जनता के साथ जो वायदे किए थे, उन वायदों को पूरा करने का काम शुरू कर दिया। यह सरकार अपने एक-एक वायदे को समय रहते पूरा करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में लोगों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिए। इस अवधि के दौरान 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई। किडनी के रोगियों के लिए निःशुल्क डायलसिस की सुविधा प्रदान की गई। 15 लाख से अधिक महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। सरकार ने 15 हजार से अधिक लोगों को प्लॉट दिए। यह प्रक्रिया अब भी जारी है और पात्र लोग फॉर्म भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना में पहले चरण में 14 कस्बों और शहरों में 15 हजार 250 गरीब परिवारों को 30-30 गज के प्लाटों के आवंटन-पत्र सौंपे गए हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य है, जहां किसानों की सभी फसलें एम.एस.पी. पर खरीदी जा रही हैं। सरकार ने पट्टेदार किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिया है। पंचायती भूमि पर जिन लोगों के मकान 20 साल से ज्यादा समय से बने हुए हैं, ऐसे परिवारों को इन मकानों का मालिक बनाया है। उन्होंने कहा कि 20 साल से अधिक समय से किराये या लीज अथवा लाइसेंस फीस पर चल रही पालिकाओं की दुकानों व मकानों की मलकीयत उन पर काबिज व्यक्तियों को ही दी जाएं। इसके लिए हमने एक नीति बनाई है, जिसमें काबिज व्यक्ति को मालिकाना हक के लिए कलैक्टर रेट से भी कम रेट की अदायगी करनी होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत बनाने पर विशेष बल दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्बाला कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर-एन.एच. 152- डी 10,646 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। अम्बाला-हिसार वाया कैथल राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर-10 फोर लेन का निर्माण 1200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। इसके अलावा, जलापूर्ति को बढ़ाने, सड़कों की मरम्मत, सफाई आदि के काम लगातार किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में सांसद श्री नवीन जिंदल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।