अखिल भारतीय सेवा बैडमिंटन, क्रिकेट, बास्केटबॉल, कबड्डी और टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए पंजाब टीमों का ट्रायल 10 दिसंबर को

केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड 3 से 10 जनवरी 2025 तक अखिल भारतीय सेवा फुटबॉल बैडमिंटन (पुरुष एवं महिला), क्रिकेट (पुरुष), बास्केटबॉल (पुरुष एवं महिला) तथा कबड्डी (पुरुष एवं महिला) टूर्नामेंट तथा 16 से 20 दिसंबर 2024 तक नई दिल्ली में लॉन टेनिस (पुरुष एवं महिला) टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।

सभी टीमों के लिए ट्रायल 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किए जाएंगे। बैडमिंटन (पुरुष एवं महिला) के चयन के लिए ट्रायल दोआबा कॉलेज बैडमिंटन हॉल, जालंधर, क्रिकेट (पुरुष) के लिए प्रैक्टिस ग्राउंड पीसीए स्टेडियम, मोहाली, बास्केटबॉल (पुरुष एवं महिला) के लिए गुरु नानक स्टेडियम लुधियाना, कबड्डी (पुरुष एवं महिला) तथा लॉन टेनिस (पुरुष एवं महिला) के लिए पोलो ग्राउंड पटियाला में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

खेल विभाग के प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन ट्रायल्स में सुरक्षा सेवाएं कर्मी/अर्ध-सुरक्षा संगठन/केन्द्रीय पुलिस संगठन/पुलिस/आरपीएफ/सीआईएसएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी तथा एनएसजी इत्यादि, स्वायत्त पार्टियां/उपक्रम/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक जिनमें केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा संचालित बैंक शामिल हैं, कैजुअल/दैनिक कर्मचारी, अस्थायी कार्यालय कर्मचारी, नवनियुक्त कर्मचारी जो 6 महीने से कम समय से नियमित सेवा में हैं, को छोड़कर, विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी (नियमित), सरकारी अधिकारी (नियमित) अपने विभागों से एनओसी प्राप्त करने के पश्चात ही भाग ले सकते हैं। इस टूर्नामेंट में यात्रा, आवास तथा भोजन का खर्च खिलाड़ी द्वारा व्यक्तिगत रूप से वहन किया जाएगा।

Spread the News