The Urs-e-Mubarak of Baba Ruknuddin and 42nd Urs of Mata Ram Bai Ji celebrated with grandeur.
माता राम बाई चेरिटेबल ट्रस्ट राम दरबार, चण्डीगढ़ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूफी संत बाबा रूकनुद्दीन (कुंडे वाली सरकार) का 65वां और मर्द-ए-कलन्दर जन्नतनशीन पूजनीय माता राम बाई जी अम्मी हुजूर शहंशाह का 42वां उर्स-ए-मुबारक अपनी कदीमी रिवायात के मुताबिक सर्व धर्म समागम के रूप में तू ही तू, राम दरबार में शहजादा पप्पू सरकार जी गद्दीनशीं के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। संस्था के प्रवक्ता तेजिंदर चौहान, जो हर वर्ष दुनिया के सबसे बड़े रावण के दहन कार्यक्रम के लिए जाने जाते हैं, ने बताया कि पूरे सप्ताह श्री गुरु ग्रंथ साहब जी व श्री रामचरित मानस के अखंड पाठ रखे गए व पाठों का भोग डालने के बाद अटूट लंगर बरताये गए।
समारोह का शुभारम्भ श्रीमद्भागवत कथा से हुआ था जिसके समापन पर आज कथा का भोग डाला गया।
तत्पश्चात दोपहर 12 बजे सर्व धर्म समागम व हवन हुआ। सांय रस्म-ए-झंडा आयोजित करने के बाद फ़रियाद हुई।
पंजाबी सूफी महफ़िल आयोजित
गत रोज समारोह में पंजाबी सूफी महफ़िल आयोजित की गई जिसमें प्रख्यात गायक कलाकार नीलम शर्मा व मानक अली ने शिरकत की। उन्होंने अवल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे, एक नूर से सब जग उपज्या कौन भले कौन मंदे व मित्र प्यारे नूं, हाल मुरीदां दा कहना आदि गाकर भक्ति की रस धारा बहाई।