Union Minister Manohar Lal praises PM Modi’s efforts for societal goodness at Shyam temple event.
केन्द्रीय ऊर्जा,आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल रविवार सांय पानीपत जिला में गांव चुलकाना स्थित धाम पहुंचें और प्रसिद्ध श्याम मंदिर में माथा टेका। गांव की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में अच्छाई प्रदान करने के लिए अच्छाई का वातावरण देना जरूरी है जो की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। आज पूरे विश्व में कोई भी भारत देश के सामने आंख उठाकर नहीं देख सकता यही मोदी की गारंटी है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2025 में गांव दर्शन की यात्रा गांव चुलकाना से शुरू करने का मन बनाया था जो की श्याम बाबा के दर्शन करके शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में गरीबों की सभी सुख सुविधाओं के लिए सरकार काम कर रही है। विकास के लिए पैसे की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने चुलकाना गांव में आगामी 6 माह में व्यायाम एवं योगशाला बनवाने का भी आश्वासन दिया और कहा कि इस योगशाला की चारदीवारी की जाएगी। उसमें पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत से दो एकड़ भूमि भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ी खुशी है कि गांव में बिना पर्ची बिना खर्च करीब चार सौ नौकरियां लगी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह चुलकाना गांव में 10-15 लोगों की टीम बनाकर 300 गरीब परिवारों की लिस्ट तैयार कर ले और ताकि उन परिवारों के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उनका स्वरोजगार स्थापित करवाया जा सके।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान देने का भी काम किया है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है जिसका अनुसरण दूसरे प्रदेश भी कर रहे हैं।
इस अवसर पर समालखा विधायक श्री मनमोहन भडाना भी उपस्थित थे।