Only Modi government can fulfill the resolve of drug-free India: Amit Shah
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर में माणसा नगर पालिका के ₹329 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि माणसा के निवासियों के लिए गुजरात सरकार 244 करोड़ रुपए के खर्च से 425 बेड की हॉस्पिटल बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह 425 बिस्तरों वाला अस्पताल आने वाले 25 साल तक माणसा की जनता की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतो को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि आज माणसा नगर पालिका के 10 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन, ई–लोकार्पण और 329 करोड़ रूपए की लागत के अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण हो रहा है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि माणसा में बहुत सुंदर चंद्रासर तालाब तैयार कर इसमें नर्मदा नदी का जल पहुंचाने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि चंद्राडू, मालन और मलाय और राज्य के पहले के 13 तालाबों सहित कुल 16 तालाबों को जोड़ने और उनमें नर्मदा का पानी पहुंचाने का कार्य इसी वर्ष मानसून में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे आसपास के सभी क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ेगा और कृषि उपज भी अच्छी होगी जिससे किसान समृद्ध होंगे।
श्री अमित शाह ने कहा कि भूमिपूजन कार्यों में सिविल हॉस्पिटल, मलाव झील का ब्यूटीफिकेशन, सासनी और मालन तालाब के कार्यक्रम, राण्यापुर के सामुदायिक भवन, पीलवई – महुडी रोड की डबल लाइन और ड्राय एंड सेग्रीकेशन प्लांट शामिल हैं। इनके साथ ही नए बनने वाले अस्पताल में क्रिटिकल केयर ट्रॉमा सेंटर, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट, मेडिसिन, गायनीकोलॉजी, फिजियोथैरेपी, डायलिसिस, एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी सभी सुविधाएं एक ही इमारत में सभी लोगों के लिए उपलब्ध होने वाली हैं।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत में पहली बार मेडिकल साइंस को स्थानीय भाषाओं में पढ़ाने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हिंदी में मेडिकल कोर्स की शुरूआत हो चुकी है और आज वहां 40 से अधिक मेडिकल कॉलेज हिंदी में मेडिकल साइंस की शिक्षा दे रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि माणसा में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होने के बाद जल्द ही इसमें गुजराती भाषा में भी मेडिकल साइंस की शिक्षा प्रारंभ करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद हमारे गुजरात के बच्चे अपनी भाषा में शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर बन सकेंगे और इसकी शुरूआत माणसा से होने जा रही है।
श्री अमित शाह ने कहा कि अभी दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने 5600 करोड़ रूपए की ड्रग्स पकड़ी है और इसमें शामिल इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट को नष्ट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में नशामुक्त भारत भारत शुरू किया था और इसके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक के 10 साल में कुल 768 करोड़ रुपए मूल्य की 1,52,000 किलो ड्रग्स पकड़ी गई जबकि 2014 से 2024 तक के मोदी सरकार के 10 साल में कुल 27,600 करोड़ रूपए मूल्य की 5,43,600 किलो ड्रग्स पकड़ी गई है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक पूरे उत्तर भारत में नशे का कारोबार तेज़ी से बढ़ रहा था। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 36 गुना ज्यादा मूल्य की अवैध ड्रग्स पकड़कर इस समस्या पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में पकड़ी गई ड्रग्स में से गुजरात में सिर्फ 3 साल के अंदर 8500 करोड़ रूपए की ड्रग्स को पकड़ने का काम गुजरात सरकार ने किया है। श्री शाह ने कहा कि नशामुक्त भारत के संकल्प को सिर्फ नरेन्द्र मोदी सरकार सिद्ध कर सकती है।
श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पिछले 10 सालों में देश के स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक परिवर्तन किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने एक हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ लोगों को स्वस्थ बनाने का अभियान प्रारंभ किया है। श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने न सिर्फ दवाओं, अस्पतालों या आर्थिक सहायता से लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा है बल्कि स्वच्छता, हर घर में शौचालय बनाने, पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने और योग जैसे प्रयासों को भी आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया ने बच्चों, युवाओं और किशोरो को मजबूत बनाने की शुरुआत की। योग के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने केप्रयास किए गए और 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना कार्ड से देश के करोड़ों गरीबों को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि गुजरात में यह सुविधा 10 लाख रूपये तक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि घर में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को 10 की बजाय 15 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च भारत सरकार और गुजरात सरकार देगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में मेडिकल सीटों को दो गुना करके 75 हजार सीटें और उपलब्ध करवाने का है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े भारत देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को हॉलिस्टिक अप्रोच से मजबूत करना, कुपोषण को दूर करना, पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध करवाना, योग को लोगों के जीवन का नियम बनाना, सस्ती दवाओं की व्यवस्था करना और 15 लाख रूपए तक के स्वास्थ्य के खर्च की व्यवस्था का पूरा तंत्र प्रधानमंत्री मोदी ने निर्मित किया है।