बजट में की गई घोषणाओं को तीन गुणा रफ्तार से धरातल पर उतारने का काम करेंगे— मुख्यमंत्री

Haryana CM emphasizes budget as policy vision, promising rapid implementation of announcements.

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बजट सरकार के खर्चों का लेखा—जोखा नहीं, बल्कि ये सरकार की नीति, नीयत और विज़न का दस्तावेज होता है। उन्होंने हरियाणा की जनता को विश्वास दिलाया कि बजट में की गई घोषणाओं को तीन गुणा रफ्तार से धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन सदन को संबोधित कर रहे थे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिस प्रकार सभी सदस्यों ने इस बजट सत्र में अपने विचारों, आकलन और सकारात्मक सुझावों से सत्र को सफल बनाया है, उसी प्रकार बजट में की गई घोषणाओं को हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों तक पहुंचाने के लिए भी सहयोग दें। हम सभी पक्ष—विपक्ष बनकर नहीं, बल्कि साथ मिलकर हरियाणा के विकास में भागीदार बनें।

यह बजट सत्र केवल बजट सत्र नहीं, बल्कि हरियाणा के विकास का सत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट सत्र केवल बजट सत्र नहीं, बल्कि हरियाणा के विकास का सत्र है। इस बार का बजट सत्र हरियाणा के इतिहास में सबसे लंबा बजट सत्र रहा है, जिसमें सभी सदस्यों ने बजट पर सकारात्मक चर्चा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र के सपने में हरियाणा का स्थान और योगदान अग्रणी रहेगा।

मुझे 11वां बजट प्रस्तुत करने का अवसर मिला, ये मेरा सौभाग्य — मुख्यमंत्री

श्री नायब सिंह सैनी ने सदन को संसदीय प्रणालियों के अनुरूप चलाने और सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में 11 के अंक का विशेष महत्व है और यह सुखद संयोग है कि ये हमारी सरकार का 11वां वर्ष है, हमें तीसरी बार हरियाणा की सेवा करने का अवसर मिला है और मुझे 11वां बजट प्रस्तुत करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि 7 मार्च को बजट सत्र का आरंभ हुआ था और 11वें दिन यानि 17 मार्च को हरियाणा के विकास को गति देने वाले वर्ष 2025—26 का बजट प्रस्तुत किया।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहले बजट सत्र के दौरान बजट पर केवल बहस होती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से बजट पर सार्थक चर्चा और सुझाव देने की परंपरा हरियाणा में शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र को महिलाओं के स्वाभिमान, सम्मान और उनके सपने पूरे करने की दिशा में जाना जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का विकास कैसे हो, राजस्व कैसे बढ़े और एक—एक पाई को जनता के लिए कैसे खर्च किया जाए ये दायित्व मेरा है। उन्होंने कहा कि पहली बार सदन में इतना लंबा बजट भाषण पढ़ा गया और सभी सदस्यों ने इतना लंबा बजट भाषण सुना भी, उसके लिए भी सभी सदस्यों का धन्यवाद।

Spread the News