प्रदेश की सभी सड़को को बनाया जाएगा गड्ढामुक्त
CM योगी आदित्यनाथ की सरकार यूपी को जनता को त्यौहारी सीजन में बड़ा तोहफ़ा देने जा रही है। सरकार ने त्यौहारी सीजन में प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की योजना को अमल में ला रही है , इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है। आज CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। प्रदेश की सड़को को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए CM ने संबंधित सभी विभागों को यह निर्देश जारी किए कि सड़क बनाने वाली एजेंसी व ठेकेदार सड़क बनने के अगले पांच वर्ष तक उन सड़को के रख रखाव की जिम्मेदारी का वहन भी करेगी।
मुख्यमंत्री ने कार्य को मैनुअल के स्थान पर तकनीक के जरिए करने पर अधिक बल दिया। CM योगी ने कहा कि सभी विभागों के पास सड़क मरम्मत के लिए पर्याप्त इक्विपमेंट होने चाहिए। सड़कों के पैच ठीक करने की कार्रवाई ऑटो मोड पर की जानी चाहिए।